सरगुजा

14 दिनी पीईकेबी ट्रॉफी फुटबॉल शुरू, 360 खिलाड़ी, 24 टीमें खेलेंगी 23 मैच
25-Oct-2024 9:14 PM
 14 दिनी पीईकेबी ट्रॉफी फुटबॉल शुरू, 360 खिलाड़ी, 24 टीमें खेलेंगी 23 मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 25 अक्टूबर। सरगुजा और सूरजपुर विस्तार की 24 टीमें नवंबर 4 तक पीईकेबी फुटबॉल टूर्नामेंट खेलेंगी, जिसमें 23 मैचों में 360 खिलाड़ी भाग लेंगे। टूर्नामेंट के फाइनल में विजेता टीम को प्रतिष्ठित ‘पीईकेबी ट्रॉफी’ के साथ 51,000 और उपविजेता को 31,000 का नगद इनाम दिया जाएगा।

मैच के रेफरी चरचा गांव से राष्ट्रीय खिलाड़ी जेपी सिंह, अदाणी विद्या मंदिर के खेल शिक्षक संतोष श्रीवास्तव, और शिवनगर खेल समिति के सदस्य भूपी कुमार होंगे। टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों के लिए सुविधा के साथ साथ खिलाडिय़ों की प्राथमिक उपचार की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड में ‘पीईकेबी फुटबॉल टूर्नामेंट’ का उद्घाटन मंगलवार को वीरनारायण खेल मैदान, परसा में क्षेत्र के मशहूर कर्मा नृत्य की थाप के साथ हुआ। उद्घाटन मैच भटगांव और छापर नाका की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें भटगांव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 से जीत दर्ज की।

 भटगांव की ओर से जर्सी नंबर 30 पहने दूधनाथ ने दो गोल दागे, जबकि जर्सी नंबर 11 वाले हिम्मत रजवाड़े ने एक गोल किया। छापर नाका की ओर से अनिल ने एक गोल कर अपनी टीम के लिए सम्मानजनक योगदान दिया।

उद्घाटन समारोह में और मैचों के दौरान ग्रामीण अपने चहेते खिलाडिय़ों और टीमों को प्रोत्साहित करते नजर आए। उद्घाटन के मौके पर पीईकेबी खदान के चीफ ऑफ क्लस्टर मनोज कुमार शाही, ग्राम परसा के सरपंच श्री झल्लूराम नेती, उपसरपंच श्री गणेश राम यादव, और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मैच की शुरुआत श्री मनोज शाही ने फुटबॉल को कीक मारकर की।

अक्टूबर 28 से नवंबर 2 के बीच क्वार्टर फाइनल और तीन नवंबर को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।


अन्य पोस्ट