सरगुजा

चोरी की बैटरी बेचने ग्राहक तलाशते आरोपी गिरफ्तार
25-Oct-2024 9:13 PM
चोरी की बैटरी बेचने ग्राहक तलाशते आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 25 अक्टूबर। चोरी की बैटरी बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक थाना मणीपुर पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की बैटरी बेचने हेतु मणीपुर थाने से आगे पुलिया के पास ग्राहक की तलाश कर रहा है।

पुलिस टीम ने मौक़े पर पहुंचकर उक्त संदेही को पकडक़र पूछताछ की। संदेही ने अपना नाम अंशु सोनवानी साड़बार थाना मणीपुर का होना बताया। संदेही के कब्जे में रखे बोरी में रखे सामान के बारे में पूछताछ किये जाने पर बोरा में 3 बैटरी रखना बताया। बैटरी के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर चोरी का होना बताया एवं आरोपी द्वारा कबाड़ का धंधा कर उक्त चोरी की बैटरी को विक्रय करने हेतु ग्राहक की तलाश करना बताया।


अन्य पोस्ट