सरगुजा

वार्ड में पानी की समस्या, पार्षद ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
25-Oct-2024 9:12 PM
वार्ड में पानी की समस्या, पार्षद ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 25 अक्टूबर। शीतला वार्ड में पानी की समस्या के निराकरण को लेकर पार्षद मधुसूदन शुक्ला ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उलेख किया गया है कि केन्द्र सरकार द्वारा अमरूत मिशन जल आवर्धन योजना के तहत 106 करोड़ रूपये कि राशि प्राप्त हुई थी। यह योजना 2035 तक ढाई लाख आबादी को ध्यान में रखकर बनाई गयी थी। परन्तु योजना के पूर्ण हुए एक वर्ष भी पूर्ण नहीं हुए, शहर के कई वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है। शीतला वार्ड के रानी सती मंदिर कॉलोनी व लल्लू समर विजय सिंह गली में शासन के करोड़ों रूपये स्वीकृति के बाद भी पानी की समस्या बनी हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम की कांग्रेस सरकार द्वारा करोड़ों रूपये का भ्रष्टाचार कर योजना के क्रियान्वयन में डीपीआर में फेरबदल कर लिपा-पोती की गई। जिसके कारण आज कई दिनों से रानी सती मंदिर इलाके में पानी की समस्या बनी हुई है।

पार्षद मधुसूदन ने उक्त क्षेत्र में पानी की समस्या का निराकरण तत्काल कराए जाने की मांग आयुक्त से की है,जिससे आम जनों को पेयजल की समस्या से मुक्ति मिल सके।


अन्य पोस्ट