सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 अक्टूबर। नकली खोवा और गुणवत्ताहीन मिठाई की बिक्री रोकने मिठाई दुकानों से सैम्पल लिए गए।
कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देशानुसार एवं अभिहित अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के समस्त मिठाई दुकानों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। मिलावट की आशंका के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर आर देवांगन एवं प्रशान्त कुमार तिवारी तथा खाद्य औषधि प्रशासन की टीम द्वारा गत दिवस मेसर्स स्वास्तिक बंगाल स्वीट्स एण्ड नमकीन से पेड़ा, मेसर्स शंकर भोजनालय सीतापुर से खोवा, मेसर्स सिंह स्वीट्स बिलासपुर चौक अंबिकापुर से बेसन लड्डू, मेसर्स छप्पन भोग स्वीट्स अंबेडकर चौक अंबिकापुर से लड्डू, मेसर्स श्रीराम भण्डार देवीगंज रोड अंबिकापुर से खोवा जलेबी, मेसर्स पाण्डेय डेयरी चांदनी चौक अंबिकापुर से चमचम मिठाई का नमूना संकलित किया गया है। संकलित कर परीक्षण/ विश्लेषण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है।
राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर से परीक्षण/ विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम विनियम 2011 के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मेसर्स श्रीराम भण्डार देवीगंज रोड अंबिकापुर के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई नहीं पाए जाने के कारण नगर निगम टीम के द्वारा एक हजार रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। इसके साथ ही विभागीय चलित खाद्य प्रयोगशाला वाहन (मोबाईल वैन) के माध्यम से अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों की मौके पर ही जांच की जा रही है।


