सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 25 अक्टूबर। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम तिरकेला में कर्मा प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें आसपास गांव की 32 टीमों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
अतिथियों का स्वागत किया गया, वहीं मांदर की थाप पर अंबिकापुर व लुण्ड्रा विधायक थिरकते नजर आए। इस कर्मा प्रतियोगिता में प्रथम तीरकेला पोटेखार द्वितीय पोड़ी, तृतीय जमदरा टीम रही। अतिथियों द्वारा नगद राशि और पुरस्कार देकर कर्मा दलों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रेमानंद तिग्गा, राकेश साहू , भईयालाल साहू ,नर्मदा यादव, रवि दास, शिव कुमार अग्रवाल, उपेंद्र सिंह राम गोपाल साहू एवं क्षेत्र के सरपंच सचिव अन्य जनप्रतिनिधि तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


