सरगुजा

न्योता भोज, सांसद चिंतामणि महाराज ने स्कूली बच्चों संग बैठकर किया भोजन
24-Oct-2024 10:06 PM
न्योता भोज, सांसद चिंतामणि महाराज ने स्कूली बच्चों संग बैठकर किया भोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 24 अक्टूबर। विकासखंड मुख्यालय में संचालित पीएम श्री सेजेस स्कूल राजपुर में मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद की उपस्थिति में न्योता भोज आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

राजपुर के वार्ड क्रमांक 06 में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित न्योता भोज कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुन्नालाल चौधरी की अगुवाई में सरगुजा सांसद का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया, वहीं स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं तिलक लगाकर सरगुजा सांसद का स्वागत किया। स्वागत पश्चात सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया।

सरगुजा सांसद ने कहा कि बच्चे हमारे कल के भविष्य हैं। शासन की योजना स्वरूप न्योता भोज कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व पार्टी के लोग जाते हैं और बच्चों के साथ बैठकर बातचीत कर भोजन करते हैं।

उन्होंने शिक्षा पर एक उदाहरण देते हुए कहा कि बच्चों को हमेशा अपने माता-पिता का आदर सत्कार करना चाहिए। पीएमश्री सेजेस स्कूल में बीते दिन हुई छात्रों से पिटाई के मामले में उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेकर जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह ने कहा कि न्योता भोजन करने से मया और दुलार बढ़ जाता है। बच्चे आने वाले कल के भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए नगर पंचायत हमेशा 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर नगर पंचायत से मदद ले सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल चौधरी, मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे जनपद सदस्य मुकेश गुप्ता, कुसमी जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, अशोक सोनी, प्रदीप जायसवाल, सरपंच रवि प्रताप मरावी, सुरेंद्र यादव, जगवंशी यादव, रमाकांत पांडे, अमरनाथ गुप्ता, वीरेंद्र जायसवाल, सुरेश जायसवाल, नागेश्वर राजवाड़े, बलराज यादव, अनिल गुप्ता, गोपाल साहू, रामेश्वर यादव, राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर, जिला शिक्षा अधिकारी डी. एन. मिश्र, एबीईओ जतरु राम नागदेव स्कूल के प्राचार्य अरविंद गुप्ता सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्कूली बच्चे भारी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट