सरगुजा

सप्लायर के घर जीएसटी टीम का छापा
24-Oct-2024 10:05 PM
सप्लायर के घर जीएसटी टीम का छापा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 24 अक्टूबर। गुरुवार को सरगुजा जिला के अम्बिकापुर नगर स्थित सप्लायर अशोक अग्रवाल के निवास में जीएसटी की टीम ने दबिश देकर छापामार कार्रवाई की है।

जीएसटी की पांच सदस्यीय टीम घर में रखे दस्तावेजों की जांच कर रही है। अशोक अग्रवाल शासकीय विभागों में सप्लाई का काम करते हंै।   गुरुवार को जीएसटी की टीम ने अम्बिकापुर नगर के रामनिवास कॉलोनी में टाइम आउट सिनेमा के पीछे अशोक अग्रवाल के घर दो वाहनों से पहुंचे और श्री अग्रवाल के घर में संबंधित दस्तावेजों की जांच की।

 ज्ञात हो कि इसके पूर्व अशोक अग्रवाल के घर में ईडी की टीम ने भी छापेमार कार्रवाई की थी।


अन्य पोस्ट