सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 अक्टूबर। सरगुजा जिले में खेत में लगी खड़ी फसल को दबंगों के द्वारा काट कर ले जाने का मामला सामने आया है। दबंगों से परेशान पीडि़त किसान परिवार ने मामले की शिकायत एसपी से की है।
दरअसल, पूरा मामला सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिलमा का है। यहां रहने वाली धनेश्वरी ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक गांव के दबंग लोगों के द्वारा उनके खेत में लगी खड़ी फसल को काट लिया गया है, मना करने पर दबंगों के द्वारा मारपीट और गाली-गलौज की जाती है। इसकी शिकायत पीडि़त किसान परिवार ने घर के नजदीकी बतौली थाने में की थी, पर थाने से भी खेत की फसल को काटने वाले दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
थाने में सुनवाई नहीं होने के बाद आज पीडि़त किसान इंसाफ की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन के माध्यम से शिकायत प्रेषित किया है। किसान की शिकायत पर जिले के एएसपी ने तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश बतौली थाना प्रभारी को दिये है।


