सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 अक्टूबर। दुर्गा पंडाल से स्कूटी चोरी करने वाला आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया स्कूटी बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी कन्हैया लाल अग्रवाल अम्बिकापुर ने 12 अक्टूबर को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी 11 अक्टूबर की देर शाम चांदनी चौक दुर्गा पंडाल में दर्शन करने अपने स्कूटी से आया था और अपनी स्कूटी को पंडाल के बाहर खड़ा कर अंदर चला गया था।
दर्शन करने के बाद बाहर निकलकर देखा तो प्रार्थी का स्कूटी अपने खड़े किये हुए स्थान पर नहीं था, आस-पास पता तलाश किया जो पता नहीं चला। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के स्कूटी को चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम ने घटनास्थल निरीक्षण कर मुखबिर तैनात किये थे। पतासाजी के दौरान संदेही नईम उफऱ् छोटू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपी नईम उफऱ् छोटू अम्बिकापुर ने चांदनी चौक दुर्गा पंडाल के बाहर से स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया स्कूटी किमती लगभग 01 लाख रुपये बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


