सरगुजा

साइबर जागरूकता पखवाड़ा का समापन, स्पर्धाओं के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल
23-Oct-2024 9:40 PM
साइबर जागरूकता पखवाड़ा का समापन, स्पर्धाओं के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 23 अक्टूबर। पुलिस मुख्यालय से जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में सरगुजा जिले में 5 से 20 अक्टूबर तक साइबर जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम में एसपी ने साइबर जागरूकता पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में शामिल हुए प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान होलीक्रॉस स्कूल के एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस कैडेट्स को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर उत्साहवर्धन किया गया।

जागरूकता पखवाड़ा के तहत साइबर वालेंटियर्स द्वारा 15 दिवस तक नवयुवक/छात्र- छात्राओं/महिलाओ/आमनागरिकों/वरिष्ठजनों के बीच पहुंचकर साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता उत्पन्न किये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में आमनागरिकों को साइबर फ्रॉड से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।

समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल ने कहा कि साइबर जागरूकता पखवाड़ा का कार्यक्रम साइबर वालेंटियर्स एवं आप सभी के सहयोग से संपन्न हुआ है। प्रत्यक्ष रूप से लगभग बीस हजार आमनागरिकों को कार्यक्रम के जरिये जागरूक किया गया है, एवं कार्यक्रम के समाचार पत्रों मे प्रकाशन एवं विभिन्न मीडिया समूहों के जरिये हजारों लाखो लोगो कों जागरूक किया गया है। जागरूकता की कमी से साइबर अपराध की घटनाये होती हैं, नागरिकों में जागरूकता उत्पन्न किये जाने के लिए साइबर जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया गया था, साइबर अपराधी फर्जी ऑनलाइन डिलीवरी, पार्सल मे आपत्तिजनक सामान पकड़े जाने का भय दिखाकर, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर सामाजिक प्रतिष्ठा कों खऱाब कर देने की धमकी देकर, डिजिटल अरेस्ट के मामले, सैक्स्टॉर्शन, एटीएम फ्रॉड, नशे के झूठे मामलो मे गिरफ़्तारी का भय दिखाकर ठगी एवं दुर्घटना की जानकारी देकर ठगी कारित करते हुए एक निर्धारित रकम की मांग की जाती है।

कई पीडि़तों से लाखो रुपये की ठगी कर ली जाती हैं, साइबर ठगी के मामलों में त्वरित रिपोर्ट महत्वपूर्ण हैं, ऐसी घटनाओ की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु 1930 नंबर पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस थाना या साइबर सेल मे अपनी रिपोर्ट दर्ज कराये, जिससे प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही कर आमनागरिकों कों त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

साइबर वालेंटियर्स द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया गया कि आमनागरिकों के बीच उपस्थित होकर पुलिस मितान के रूप में समाज के प्रति दायित्व एवं आमनागरिकों के प्रति सोचने समझने की क्षमता का विकास सरगुजा पुलिस के विभिन्न सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रमों से हुआ है। साइबर जागरूकता पखवाड़ा के दौरान साइबर वालेंटियर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई, जिसे सभी सहयोगियों ने अपने पूर्ण सामथ्र्य से उक्त जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन में अपनी भूमिका का निर्वहन किया है।

कार्यक्रम के दौरान जिले में जगह जगह साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गये जिससे आम जनता से जुड़ाव महसूस कर साइबर अपराधों के खतरों से अवगत कराते हुए ऐसे अपराधों से बचाव के तरीको से जागरूक किया गया, पुलिस वालेंटियर2 वर्षों से पुलिस मितान के रूप से सरगुजा पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा साइबर जागरूकता पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में शामिल हुए प्रतिभागियों कों प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान होलीक्रॉस स्कूल के एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस कैडेट्स को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर उत्साहवर्धन किया गया।


अन्य पोस्ट