सरगुजा

डांड करवा के सरपंच की सडक़ हादसे में मौत
22-Oct-2024 9:01 PM
डांड करवा के सरपंच की सडक़ हादसे में मौत

प्रतापपुर, 22 अक्टूबर। प्रतापपुर जनपद के ग्राम पंचायत डांड करवा के सरपंच रामाशंकर टेकाम का रात 9 बजे घाट पेंडारी के पास सडक़ दुर्घटना में निधन हो गया। रामाशंकर सरपंच अपने निजी कार्य से प्रतापपुर आए थे और घर लौटते समय यह घटना घटी।

स्व. रामाशंकर टेकाम एक युवा, मिलनसार और भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता थे। उन्होंने अपने गांव में विकास और सामुदायिक सेवा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में कई विकास कार्य हुए और वे हमेशा अपने साथी ग्रामवासियों की मदद के लिए तत्पर रहते थे। उनके निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, और सभी ग्रामवासी उनके योगदान और समर्पण को याद कर रहे हैं।

रामा शंकर सरपंच का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम डांड करवा में किया गया।  इस घटना ने उनके साथी भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों को भी स्तब्ध कर दिया है।


अन्य पोस्ट