सरगुजा

अम्बिकापुर से रायपुर-अम्बिकापुर-बनारस व रायपुर-अम्बिकापुर-रांची की नियमित सीधी उड़ान की मांग
21-Oct-2024 9:59 PM
अम्बिकापुर से रायपुर-अम्बिकापुर-बनारस व रायपुर-अम्बिकापुर-रांची की नियमित सीधी उड़ान की मांग

सांसद ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 21 अक्टूबर। अंबिकापुर मां महामाया एयरपोर्ट को डीजीसीए द्वारा लाइसेंस जारी होने और 72 सीटर विमान के सफल ट्रायल के बाद मां महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर के शुभारंभ अवसर पर सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ज्ञापन सौंपा।

सांसद ने बताया कि प्रदेश की राजधानी रायपुर और वाराणसी के लिए सीधी नियमित विमान सेवा प्रारंभ करना यहां के जनभावना से जुड़ा है। सरगुजा क्षेत्र के विकास के लिए आपके सहयोगात्मक रूख और हरसंभव मदद से अंबिकापुर को देश के प्रमुख शहरों से विमान सेवा के द्वारा जोडऩे में कोई भी तकनीकी या व्यावहारिक बाधा नहीं है।

सरगुजा के उत्तरोत्तर विकास के साथ विमान सेवा की मांग लगातार की जा रही है और 72 सीटर विमान के सफल ट्रायल के बाद जनाकांक्षा नियमित उड़ान के लिए बढ़ चुकी है। सरगुजा का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र नियमित विमान सेवा से राष्ट्रीय वैमानिकी परिदृश्य पर शामिल हो सकेगा। सरगुजा अंचल के व्यापारिक शैक्षणिक सांस्कृतिक पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि होगी और यहां की संस्कृति का प्रचार-प्रसार पूरे देश में होगा।

सरगुजा जैसी आदिवासी बाहुल्य एवं सांस्कृतिक रूप से संपन्न क्षेत्र से प्रदेश की राजधानी रायपुर और वाराणसी एवं रायपुर और रांची के लिए मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर से नियमित विमान सेवा प्रारंभ करने के लिए समुक्ति पहल का निर्देश दिया जाए ताकि सरगुजा क्षेत्र के लोगों को विमान सेवा की सुविधा मिल सके और जनाकांक्षा पूरी हो सके।

सांसद ने एयरपोर्ट लोकार्पण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव सहायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा सरगुजा संभाग आपके प्रति कृतज्ञ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी रिजनल कनेक्टिविटी योजना से दूरस्थ अनुसूचित क्षेत्र सरगुजा के निवासियों को सस्ती घरेलू विमान सेवा उपलब्ध कराने के संबंध में अंबिकापुर में एक नया इतिहास लिखा गया है। यहां से लेकर विदेश तक जो भी अंबिकापुर सरगुजा के रहने वाले हैं सब की खुशी का दिन है। हम सब की आराध्य देवी मां महामाया के नाम से जाना जाने वाले एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ है, जल्द ही नियमित वायु सेवा प्रारंभ हो जाएगी। अंबिकापुर से वायु सेवा की बेहतरीन सुविधा प्राप्त हो इसके लिए हमारी डबल इंजन की सरकार ने बहुत प्रयास किया है। आज अंबिकापुर में वायु सेवा शुरू होने से, प्रदेश में दक्षिण से उत्तर तक चार क्रियाशील एयरपोर्ट हो जाएंगे।

सांसद ने कहा कि सरगुजा ने दशकों तक पिछड़ापन का दंश सहा है। अब यह डबल इंजन के विकास की राजनीति भी देख रहा है। प्रधानमंत्री के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री के प्रयास से कभी प्रदेश का छोटा और पिछड़ा कहे जाने वाले इस क्षेत्र में अब विकास को और गति मिल रही है। यहां से हवाई सेवा शुरू होने की खुशी पूरा सरगुजा महसूस कर रहा है।

अब हमारी आस्था, शिक्षा ऊर्जा, स्वास्थ्य, पर्यटन, व्यापार, कारोबार को और बल मिलने वाला है।

सांसद ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कहा कि सरगुजा की जनभावना अम्बिकापुर को नियमित वायु सेवा से प्रदेश की राजधानी रायपुर और इस क्षेत्र से धार्मिक, आध्यात्मिक व्यापारिक रूप से जुड़े प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सीधे कनेक्टिविटी की है। यहां के यात्रियों को वायु सेवा की आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 72 सीटर विमान का परिचालन सरगुजा की जन आकांक्षा है। 72 सीटर विमान के सफल परीक्षण के बाद नियमित उड़ान के लिये लोगों की उम्मीदें बढ़ गयी है।

सरगुजा क्षेत्र के विकास के लिए  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सरकार का सहयोगात्मक रूख और हर संभव मदद से अम्बिकापुर को प्रदेश की राजधानी रायपुर एवं बनारस से विमान सेवा से जोडऩे में कोई तकनीकि एवं व्यवहारिक बाधा नहीं है। मुझे पुरा विश्वास है कि  प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से रायपुर, अम्बिकापुर, बनारस के लिये प्राप्त होगा।


अन्य पोस्ट