सरगुजा

आजाद सेवा संघ ने नए कुलपति प्रो. प्रेम प्रकाश सिंह का किया स्वागत
21-Oct-2024 9:57 PM
आजाद सेवा संघ ने नए कुलपति प्रो. प्रेम प्रकाश सिंह का किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 21 अक्टूबर। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर प्रेम प्रकाश सिंह के पदभार ग्रहण करने पर विश्वविद्यालय परिसर में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गैर-राजनीतिक दल आज़ाद सेवा संघ के प्रदेश रचित मिश्रा, संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, और अन्य कई संघ के कार्यकर्ताओं ने कुलपति को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर संघ के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने विश्वविद्यालय से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा की, जिनमें शैक्षणिक और प्रशासनिक मुद्दे प्रमुख थे। इन चर्चाओं के दौरान, कुलपति प्रेम प्रकाश सिंह ने सभी समस्याओं का ध्यानपूर्वक समाधान करने का आश्वासन दिया और विश्वविद्यालय के रुके हुए विकास कार्यों को पुन: गति देने की बात कही।

उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय को एक आदर्श शिक्षण संस्थान बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

इस दौरान पंकज दास, चितरंजन सिंह, गणेश यादव, पूजा यादव, छोटू राम, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट