सरगुजा

अंबिकापुर, 21 अक्टूबर। अकेले खाना खा लेने की बात पर विवाद होने पर आरोपी दोस्त ने ही आवेश में आकर अपने दोस्त को गंभीर चोट कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा अपना नाम संजय उफऱ् अमरेश एक्का नया बांध बिरिमकेला बतौली हाल मुकाम श्रीगढ़ अंबिका गैरेज के पीछे थाना कोतवाली का होना बताया। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि आरोपी पल्लेदारी का काम करता था, काम करने के दौरान आरोपी का जगदेव सारथी से जानपहचान हुआ था, जो दोनों काम खत्म करने के बाद एक साथ ही खाना खाते थे। घटना दिनांक को जगदेव एवं आरोपी संजय बिरयानी लेकर आए थे। इस बीच आरोपी संजय एक्का शराब लेने के लिए चला गया।
वापस आकर देखने पर साथी जगदेव सारथी अकेले ही सारा बिरयानी खा गया था जिससे आरोपी संजय एक्का नाराज होकर जगदेव को घटनास्थल पर ही ठेस मारकर गंभीर चोट कारित कर दिया, जिससे वह मौक़े पर बेहोश हो गया और बाद में इलाज दौरान मौत हो गई। आरोपी द्वारा हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।