सरगुजा

कांग्रेस का चक्काजाम आज
21-Oct-2024 9:42 PM
कांग्रेस का चक्काजाम आज

अम्बिकापुर, 21 अक्टूबर। जर्जर सारगांव-घंघरी मार्ग के निर्माण और मरम्मत की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी मंगलवार 22 अक्टूबर को शिवमंदिर चौक सारगांव में चक्काजाम करेगी। सारगांव से घंघरी होकर बकनाखुर्द को जाने वाली पी एम जी एस वाई मार्ग पूर्णत: जर्जर हो चुका है। आये दिन इस जर्जर मार्ग के कारण हो रही दुर्घटनाओं से इस क्षेत्र के ग्रामीण आहत हो रहे हैं।

2023 के बजट में इस मार्ग के नवीनीकरण की स्वीकृति के बावजूद पी एम जी एस वाई इसकी सुध नहीं ले रहा है। इस विभाग को जगाने के लिए कांग्रेस ने चक्काजाम का निर्णय लिया है। कांग्रेस द्वारा मंगलवार को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच चक्का जाम के बाद भी संबंधित विभाग ने सडक़ के मरम्मत का काम नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट