सरगुजा

सडक़ मरम्मत के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन चक्काजाम करने की चेतावनी
21-Oct-2024 9:41 PM
 सडक़ मरम्मत के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन  चक्काजाम करने की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-

राजपुर, 21 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की खस्ताहाल सडक़ को लेकर एक बार फिर से नगर के आम नागरिकों में रोष दिखाई दे रहा है। सडक़ से उड़ रही धूल और गड्डे से परेशान नागरिकों ने सडक़ मरम्मत के लिए राजपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। सडक़ सुधार नहीं होने की दशा में नागरिकों ने चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी है।

एन.एच. 343 मेन रोड राजपुर शहर से होकर गुजरती है, जिसकी स्थिति अति जर्जर हो चुकी है। विभिन्न बाजार स्थानों पर बड़े-बड़े गढ्ढे एवं डस्ट (धूल) फैल रहा है, जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है और उडऩे वाले धूल से यहाँ की जनता को श्वांस की अनेक बीमारियों हो रही है। रोड में स्थित दुकानों में धूल घुसने सेकई दुकानों की कई वस्तुएँ खराब हो रही है, जिससे व्यापार में नुकसान उठना पड़ रहा है।

राजपुर के नगरवासियों ने  राजपुर एसडीएम से 24 अक्टूबर तक पैच रिपेयरिंग एवं सेटिंग कोड (डामरीकरण) कर यहां की उपरोक्त जनसमस्या का निवारण करने की माँग की है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि 24 अक्टूबर तक कार्य प्रारम्भ नहीं होने की स्थिति में 26 अक्टूबर से एन.एच. 343 मेन रोड राजपुर में अनिश्चित कालीन चक्का जाम नगरवासियों द्वारा किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग अथवा प्रशासन की होगी।

नगरवासियों ने ज्ञापन की प्रतिलिपि केन्द्रीय मंत्री सडक़ एवं परिवहन विभाग, भारत सरकार, कलेक्टर बलरामपुर, पी.डब्लू.डी. विभाग राजपुर एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी राजपुर को भी दी है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद पंकज जायसवाल, राजन त्रिपाठी, ऋषभ सिंह, विक्की बंसल, विनोद जायसवाल, रवि सोनी, रत्नाम्बर मिश्रा, भोला बंसल, नितेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, विभु जायसवाल, राकेश अग्रवाल, मुन्ना टेलर सहित अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट