सरगुजा

माउंट लिट्रा जी के विद्यार्थियों ने स्पीच-गायन स्पर्धा में लिया भाग
20-Oct-2024 10:57 PM
माउंट लिट्रा जी के विद्यार्थियों ने स्पीच-गायन स्पर्धा में लिया भाग

 विधानसभा भ्रमण के दौरान विस अध्यक्ष से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 20 अक्टूबर। अंबिकापुर माउंट लिट्रा जी के छात्र-छात्राओं ने रायपुर के लालगंज पटवा भवन में स्पीच कंपटीशन एवं गायन प्रतियोगिता में भाग लिया। गायन प्रतियोगिता के ग्रुप सॉन्ग जूनियर में पर्निका दुबे, अश्लरा गोस्वामी, हर्षित चौरसिया, गीत गुप्ता, निहारिका मंडल ने भाग लिया। स्लो सॉन्ग जूनियर में आस्था पटेल, काव्य कविता में आराध्या श्रीवास्तव एवं भाषण प्रतियोगिता में अदिति ने भाग लिया।

प्रतियोगिता उपरांत माउंट लिट्रा जी के छात्र-छात्राओं को स्कूल की प्रिंसिपल वर्षा अग्रवाल के निर्देश पर रायपुर विधानसभा भवन का भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की। डॉक्टर रमन सिंह ने छात्रों से बातचीत की और अध्ययन को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया। इस दौरान स्कूल के शिक्षक जय किशन विश्वास एवं विजयलक्ष्मी मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि माउंट लिट्रा जी स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है, संस्था द्वारा समय-समय पर बच्चों को कई गतिविधियों में शामिल करवा कर उन्हें प्रोत्साहित करवाती है एवं उनका मार्ग प्रशस्त करने की कोशिश करती है।


अन्य पोस्ट