सरगुजा

खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी स्कूटी, 2 मौतें
20-Oct-2024 10:52 PM
खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी स्कूटी, 2 मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 20 अक्टूबर। लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित रजपुरी कला के पास शनिवार की शाम लगभग 6 बजे सडक़ किनारे खड़ी ट्रक के पीछे स्कूटी सवारजा घुसे। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण स्कूटी सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान जिला सहकारी बैंक के पूर्व मैनेजर कृष्ण कुमार तिवारी वॉर्ड क्रमांक 13 बेलदगी रोड निवासी और असगर अंसारी वॉर्ड क्रमांक 05 निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर अस्पताल के मरचुरी में रखवाया है। घटना के बाद से लखनपुर नगर में शोक का माहौल व्याप्त है। वहीं रविवार को लखनपुर पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम का परिजनों को सुपूर्द किया गया।

परिवारजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया गया। लखनपुर पुलिस अपराध पंजीकृत करते हुए मामले की जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट