सरगुजा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने हरिहरपुर में की ग्रामीणों से मुलाकात
20-Oct-2024 4:54 PM
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने हरिहरपुर में की ग्रामीणों से मुलाकात

कहा आदिवासियों के साथ हो रहा है अन्याय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,20 अक्टूबर।
सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में परसा कोल ब्लॉक में पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हो गए। इस घटना ने छत्तीसगढ़ में हसदेव बचाओ और आदिवासियों के मुद्दे पर राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दिया है।

घटना के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज,पूर्व मंत्री अमरजीत भगत,प्रेम साय सिंह,धनेंद्र साहू,श्रम कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष सफी अहमद और आधा दर्जन से अधिक पूर्व विधायक हरिहरपुर में घायल ग्रामीणों से मिलने पहुंचे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ग्रामीण पिछले 10 सालों से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। ग्रामीण फर्जी ग्राम सभा की पुन: जांच की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार उनके खिलाफ कदम उठाते हुए हजारों पेड़ों की कटाई करवा रही है।

दीपक बैज ने मुख्यमंत्री और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार निजी उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए आदिवासियों के हक और जमीन छीन रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद सरकार आदिवासियों के खून की प्यासी क्यों हो रही है।

 


अन्य पोस्ट