सरगुजा

पहाड़ी कोरवा स्कूल घंघरी में टीबी जागरूकता कार्यक्रम
19-Oct-2024 10:45 PM
पहाड़ी कोरवा स्कूल घंघरी में टीबी जागरूकता कार्यक्रम

अम्बिकापुर,19 अक्टूबर। पहाड़ी कोरवा स्कूल घंघरी  अंबिकापुर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय और छात्र छात्राओं में टीबी (तपेदिक) के प्रति जागरूकता फैलाना और इस बीमारी के लक्षणों, रोकथाम और उपचार के बारे में जानकारी देना है। टीबी एक गंभीर बीमारी है, लेकिन समय पर सही उपचार मिले तो यह पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है।

टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने व टीबी उन्मूलन के लिए समुदाय और स्कूलों में सकारात्मक बदलाव लाने, और लोगों को समय पर चिकित्सा सहायता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना इसका मुख्य उद्देश्य है। साथ ही कार्यक्रम का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है, कि लोग टीबी के बारे में सही जानकारी ले और इस बीमारी को समाप्त करने में सहयोग प्रदान करें।  कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों और छात्र छात्राओं को टीबी के उपचार और रोकथाम के लिए उपलब्ध सुविधाओं और सरकार द्वारा दी जा रही सहायता के बारे में भी बताया गया।

पीरामल फाउंडेशन राज्य प्रबंधक फैसल रजा खान और जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन व सहयोग से पीरामल फाउंडेशन जिला कार्यक्रम समन्वयक सरस्वती विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत् 2025 तक टीबी खत्म करने हेतु विभिन्न प्रकार के विषयों पर प्रकाश डालते हुए टीबी क्या है, किसे कहते हैं, साथ ही इसके लक्षण, कारण, फैलने के तरीके, और इसके उपचार पर विस्तृत जानकारी दी।

यह भी बताया गया कि टीबी के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान करने और जिन लोगों में टीबी के संभावित लक्षण हों, उन्हें जल्द से जल्द जांच कराने और इलाज कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। पीरामल फाउंडेशन सरगुजा द्वारा लगातार टीबी के संदर्भ में स्कूलों में ऐसे कैंपेन आयोजित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में बच्चों ने पर टीबी के विषयों प्रश्न- भी किए जिसके सवालों का जवाब खेल खेल के द्वारा आयोजित किए गए।


अन्य पोस्ट