सरगुजा

कच्चे मकान में लगाई आग, आरोपी गिरफ्तार
19-Oct-2024 10:43 PM
कच्चे मकान में लगाई आग, आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकापुर, 19 अक्टूबर। दर्रीपारा के कच्चे खपरैल मकान में आगजनी के मामले में मणीपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया गया है।

पुलिस के अनुसार पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी बैजूराम के कच्चे घर के मुख्य दरवाजा को खोल कर अंदर जाता दिखाई दिया। सीसीटीवी का बारिकी से अवलोकन करने एवं पास पड़ोसियों व प्रार्थी बैजूराम से पहचान कराये जाने पर उक्त व्यक्ति मोहल्ले का ही युवराज सिंह का होना पाया गया। आरोपी युवराज सिंह को हिरासत में लेकर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपना नाम युवराज सिंह दर्रीपारा बताया।

आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट