सरगुजा
अखण्ड रामायण पाठ
लखनपुर,17 अक्टूबर। लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसंगा परसापारा में गुरुवार को विधि विधान से शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई। गाजे-बाजे के साथ गांव में कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनें शामिल हुईं। गौरतलब है कि लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कोसंगा के परसापारा में स्थित शिव मंदिर का निर्माण काफी दिनों के बाद पूर्ण हुआ है। मंदिर में पंडितों के द्वारा विधि विधान से भगवान शिव की पूजा की गई। इसके पश्चात गांव एवं आसपास की माता बहनों के द्वारा कलश यात्रा गाजे बाजे एवं आतिशबाजी के साथ निकाली गई। इसके उपरांत विधि विधान से शिवलिंग की शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई।
शिव मंदिर में शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा होने के उपरांत समस्त ग्रामवासियों का भंडारा एवं प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव, वीरेंद्र सिंह देव, कृपा शंकर गुप्ता,रमेश जायसवाल, इरशाद अहमद उपस्थित थे।


