सरगुजा

युवक ने की खुदकुशी
17-Oct-2024 10:15 PM
युवक ने की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,17 अक्टूबर। जिले के प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मरहठा निवासी युवक ने गोंदा जंगल में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

मृतक बऊआ बरगाह कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। परिवार के अनुसार,विजयदशमी के बाद से उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी, और वे घर से ज्यादा समय बाहर बिताने लगे थे। घटना वाले दिन, सुबह करीब 10 बजे, बऊआ ने अपने भाई से कहा कि वह बांस नर्सरी की ओर घूमने जा रहा है। इसके बाद, काफी समय बीत गया, लेकिन वह घर नहीं लौटा, जिससे परिवार चिंतित हो गया।

दोपहर करीब 12 बजे, बऊआ के परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन दिनभर की खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। रात को लगभग 8 बजे, गांव के कुछ लोग, जो गाय चराने गए थे, उन्होंने गोंदा जंगल में एक पेड़ पर किसी का शव लटकते हुए देखा।


अन्य पोस्ट