सरगुजा

शहर में कुत्तों का आतंक, मासूम को काटा
08-Oct-2024 10:24 PM
शहर में कुत्तों का आतंक, मासूम को काटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 अक्टूबर। अंबिकापुर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। आए दिन आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे है।

जानकारी के मुताबिक, शहर के पोस्ट ऑफिस रोड बिही बाड़ी के पास दुर्गा पंडाल में भंडारा लेने गए 6 साल के मासूम को कुत्ते हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।

राह चल रहे बुजुर्ग ने बच्चे की जान बचाई। दिल दहला देने वाली यह सीसीटीवी में कैद हुई है। उक्त घटना सामने आने के बाद कुत्तों के आतंक से शहर में दहशत का माहौल है। शहर में कुत्तों के आतंक को रोकने नगर निगम कोई ठोस पहल नहीं कर पा रहा है।


अन्य पोस्ट