सरगुजा

डामरीकरण-पैच रिपेयरिंग का काम 15 से
08-Oct-2024 10:21 PM
डामरीकरण-पैच रिपेयरिंग का काम 15 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 अक्टूबर। नगर निगम की सडक़ों में डामरीकरण और पैच रिपेयरिंग का काम 15 अक्टूबर से प्रारम्भ किया जाएगा। तबतक गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया गया है।

 नगर निगम लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में लोक निर्माण प्रभारी शफी अहमद ने निगम की सडक़ों को तत्काल भरने का निर्देश दिया।अधिकारियों ने बताया डामर प्लांट बन्द होने के चलते डामरीकरण का कार्य बंद है। बरसात खत्म होने को है ठेकेदारों ने आश्वस्त किया है 15 अक्टूबर से डामर प्लांट शुरू होने साथ ही डामरीकरण और पैच रिपेयरिंग का काम शुरू करा दिया जाएगा।

नगर निगम के लोनिवि प्रभारी शफी अहमद ने गड्ढों के चलते शहरवासियों को हुई परेशानियों के लिए खेद व्यक्त किया है। बैठक में लोक निर्माण विभाग के ईई डीके सिंह सहित सभी जोन के एसडीओ और सहायक अभियंता मौजूद थे।


अन्य पोस्ट