सरगुजा

पीएम आवास हितग्राहियों के बीच पहुंचे विधायक, कहा सभी के बनेंगे मकान
07-Oct-2024 9:18 PM
पीएम आवास हितग्राहियों के बीच पहुंचे विधायक, कहा सभी के बनेंगे मकान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 7 अक्टूबर। विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर अंतर्गत ब्लॉक लखनपुर के ग्राम केवरा, अधला बिनकरा निम्हा में आयोजित गृहप्रवेश कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के बीच विधायक राजेश अग्रवाल भेंट मुलाकात करने पहुंचे।

उन्होंने शासन के महती प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को विस्तार से बताया, साथ ही शासन द्वारा आवास के लिए जारी किये गये पहली किस्त के बारे में हितग्राहियों को जानकारी देते हुए कहा- जीवन में रोटी कपड़ा के बाद मकान बहुत जरूरी है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने आम आदमी के जरूरत को समझते हुए आवास योजना चलाया है।

उन्होंने कहा कि पात्र सभी हितग्राहियों के मकान शासन के तरफ से बनाये जाएंगे। आप अपना मकान जल्दी और खूबसूरत बनाये, ताकि उसमें गृहप्रवेश के साथ निवास कर सकें।

अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 25 हजार नवीन आवास स्वीकृत हुये हैं। उन हितग्राहियों के बीच आने का अवसर मिला, जिन्हें आवास मिला है, साथ ही उन्हें बधाई देना चाहूंगा, जो आवास में गृहप्रवेश कर निवास करने लगे हैं।

दूसरे मंचासीनों ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस दौरान  मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू,राजेंद्र जायसवाल,तबरेज आलम,जनपद सीईओ वेद प्रकाश पांडेय, एसडीओ दिलीप मिंज,पीओ अभिषेक मिंज, आवास समन्वयक सीनू पटेल, सरपंच भुवन अविनाश सिंहा, अंधला सचिव, जमागला सचिव, जयपुर सचिव, केशवर सिंह उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट