सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही,7 अक्टूबर। दुर्गा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ कई प्रकार के आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को बंशीपुर में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मंच पर वरिष्ठ भाजपा नेता पुरन राजवाड़े, भाजपा मंडल महामंत्री अशोक गुप्ता, लालसाय पावले, सरपंच राजकुमारी सिंह, मुकेश सिंह,विनीत देवांगन शिवब्रत सिंह संदीप कुमार विकास गुर्जर संतोष गुप्ता ज्वाला प्रसाद देवपाल पैकरा सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि लवकेश पैकरा ने कहा- मैं आज इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से आप सब के बीच आया हूं, अभी मां दुर्गा की पूजा उपासना का पर्व चल रहा है। मैं माता रानी से कामना करता हूं कि सभी की मनोकामनाएं माता रानी पूरी करें, साथ ही उन्होंने कहा कि आप सबने मिलकर मुझे जिला पंचायत सदस्य बनाया और मैं हमेशा आप सबके बीच उपस्थित रहा हूं और अपने क्षेत्र में हमेशा कार्य करते रहा हूं, आप सबका साथ सहयोग ऐसे ही बना रहे। हमें अभी और भी बहुत कार्य अपने क्षेत्र के विकास के लिए करना है जिसके लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा और इस दौरान उन्होंने समिति को आयोजन के लिए बधाई देते हुए आए हुए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।


