सरगुजा

विवेकानंद स्टडी सर्कल द्वारा नि:शुल्क सीजी पीएससी मॉक इंटरव्यू
07-Oct-2024 9:15 PM
विवेकानंद स्टडी सर्कल द्वारा नि:शुल्क सीजी पीएससी मॉक इंटरव्यू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,7 अक्टूबर। स्वामी विवेकानंद जी के बनो और बनाओ के आदर्श को लेकर वर्ष 2008 में रामानुजगंज से शुरू की गई संस्था स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत कार्यरत है।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी  सदानंद कुमार व अन्य सेवाभावी अधिकारियों के सहयोग से छत्तीसगढ़ के युवाओं को कैरियर गाइडेंस तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मार्गदर्शन दिया जाता रहा है।

सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा के मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तैयारी के लिए विवेकानंद स्टडी सर्कल के द्वारा रायपुर में वर्ष 2019 से नि:शुल्क साक्षात्कार मार्गदर्शन तथा मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों के विद्यार्थी शामिल होते हैं। विवेकानंद स्टडी सर्कल से जुडें सैकड़ो विद्यार्थी  चयनित होकर प्रदेश के विभिन्न विभागों ,मंत्रालयो में सेवाएं दे रहे है।इस वर्ष भी सीजीपीएससी 2023 में चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तैयारी के लिए सदानंद कुमार आईपीएस के मार्गदर्शन एवं  वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ जी के दास अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रायपुर,वरिष्ठ पत्रकार आर कृष्णादास ,वीरेन्द्र जायसवाल,मनोज कुमार सिंह,आभाष सिंह ठाकुर आदि सेवाभावी अधिकारियों व प्रबुद्घजनों के सहयोग से  5 अक्टूबर 2024 को साक्षात्कार मार्गदर्शन कार्यशाला के साथ मॉक इन्टरव्यू का शुभारंभ किया गया जो प्रत्येक शनिवार और रविवार को जोरा, लाभांडी स्थित कृषि महाविद्यालय रायपुर में आयोजित होगा।

यह साक्षात्कार मार्गदर्शन व मॉक इन्टरव्यू पूरी तरह नि:शुल्क है। विवेकानंद स्टडी सर्कल के संयोजक करुणानिधि यादव व संजय वस्त्रकार जानकारी देते हुए कहते हंै कि स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से अनुप्राणित सेवाभावी वरिष्ठ अधिकारी, अनुभवी परीक्षा विशेषज्ञ व शिक्षाविदों  के सहयोग से मॉक इन्टरव्यू संचालित किया जा रहा है जिसमें अभ्यर्थीयों को अधिकतम अंक प्राप्ति हेतु  साक्षात्कार के विभिन्न पहलुओं पर व्यक्तिगत मार्गदर्शन व उचित दिशानिर्देश प्रदान किया जाता है। जो अभ्यर्थी  सीजीपीएससी- 2023 का साक्षात्कार देने जा रहे हैं वे विवेकानंद स्टडी सर्कल द्वारा  आयोजित साक्षात्कार मार्गदर्शन सत्र और मॉक साक्षात्कार में भाग लेकर अपनी तैयारी की समीक्षा कर सकते हैं ।

आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि यह सत्र उन अभ्यर्थियों के  लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।मॉक इंटरव्यू में शामिल होने  हेतु  मोबाइल नंबर 8435338747 पर अपना नाम, सीजीपीएससी रौल नंबर,साक्षात्कार  की तिथि और अपना निवास स्थान लिखकर  व्हाट्सएप पर  संदेश भेजकर नि:शुल्क पंजीयन कराया जा सकता है ।

विवेकानंद स्टडी सर्कल के द्वारा इन पंजीकृत अभ्यर्थियों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है जिसके माध्यम से उन्हें माक इंटरव्यू के समय की जानकारी तथा इंटरव्यू की दृष्टि से महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराया जाता है।

उद्घाटन सत्र में सम्मिलित होने वाले प्रिया ठाकुर,लोकश्री श्रीवास,विजय कुमार,आदित्य,संजय नेताम,अपूर्व मिश्रा,गौरव साहू,संजय कुमार,वैभव नाग अभ्यर्थियों के साथ पोस्ट प्रेफरेंस, ड्रेस सेन्स,सत्यता,ईमानदारी, वाक्पटुता,विषय की गहन अध्ययन, व्यक्तित्व ,सम्प्रेषण कौशल आदि पर सामान्य चर्चा व मॉक साक्षात्कार से लाभान्वित हुए और सभी ने एक स्वर में कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत लाभकारी सत्र रहा,समय पूर्व नकारात्मक व सकारात्मक पहलू को  समझने व सुलझाने के लिए हमें अवसर मिल गया। सभी ने स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल के कार्यों की सराहना करते हुए साक्षात्कार मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट