सरगुजा

शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार
03-Oct-2024 8:05 PM
शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकापुर, 3 अक्टूबर। शादी का झांसा देकर रेप करने के मामले में गांधीनगर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थिया 24 अगस्त को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीडि़ता की जानपहचान वर्ष 2023 में भवानी सिंह नरुका राजस्थान से हुई थी। भवानी सिंह पीडि़ता को शादी करने का झांसा देकर जबरन रेप किया, जिससे पीडि़ता गर्भवती हो गई। अब आरोपी पीडि़ता से शादी करने से इंकार कर रहा है।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी भवानी सिंह नरुका की तलाश कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि वह कारपेंटर का कार्य करता हैं, अम्बिकापुर में रहकर कारपेंटर का कार्य करने के दौरान पीडि़ता से जानपहचान कर शादी का झांसा देकर रेप करना स्वीकार किया एवं पीडि़ता के गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर अपने गाँव चला जाना बताया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट