सरगुजा

गांधी जयंती के दिन कार्मेल स्कूल में लगी क्लास, शिकायत, डीईओ पहुंचे स्कूल, कराई छुट्टी
02-Oct-2024 8:35 PM
गांधी जयंती के दिन कार्मेल स्कूल में लगी क्लास, शिकायत, डीईओ पहुंचे स्कूल, कराई छुट्टी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 2 अक्टूबर। एक तरफ पूरा देश जहां 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मना रहा है और पूरे देश में सार्वजनिक छुट्टी है तो वहीं सरगुजा जिला के अंबिकापुर कार्मेल स्कूल में धर्म विशेष व एक अन्य धर्म के छात्र को बुलाकर धार्मिक शिक्षा दी जा रही थी। शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर पहुंचे जिला शिक्षाधिकारी ने स्कूल पहुंच प्रबंधन को फटकार लगाई और स्कूली बच्चों को घर भेजने की व्यवस्था बनवाई।

 गांधी जयंती के दिन जहां एक ओर पूरा देश राष्ट्रपिता को याद कर अनेक आयोजन कर रहा है वहीं इस सब से अलग हटकर नगर का कार्मेल स्कूल प्रबंधन आज अवकाश के दिन भी छात्रों को ड्रेस में बुला धार्मिक शिक्षा दे रहा था। महात्मा गांधी की जयंती अवसर पर अंबिकापुर शहर में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत आयोजन किया जा रहा था, इसी बीच कार्यकर्ताओं की इसकी जानकारी मिली।

 मौके पर पहुंच कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी और गांधीनगर पुलिस को सूचना दी। स्कूल में आज छुट्टी के दिन सैकड़ों की संख्या में बच्चों को धर्म विशेष की शिक्षा दी जा रही है। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को फटकार लगाई। कार्मेल स्कूल प्रबंधन को अधिकारियों ने तत्काल स्कूल बंद करने के निर्देश दिए और बच्चों को वापस परिजनों के साथ भेजा गया।

नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी-जिला शिक्षा अधिकारी

उक्त मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि कलेक्टर के सख्त निर्देश पर स्कूल तत्काल बंद करा दिया गया है। छात्रों को उनके परिजन के साथ वापस भेजा जा रहा है। कुछ परिजनों को सूचना भी दे दी गई है। स्कूल प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकार की है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

इनका उद्देश्य क्या है-दीपक यादव

 नगर उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा अम्बिकापुर के शिकायत पर ही प्रशासन हरकत में आई।दीपक ने कहा कि आज गांधी जयंती है और शासकीय अवकाश है। पूरे भारत मे सरगुजा जिले के अम्बिकापुर में स्थित कार्मेल स्कूल जो आज अवकाश के दिन भी बच्चों को बुलाया गया और हाल में बैठाया जा रहा था, इनका क्या उद्देश्य है। क्या इनके लिये अलग कानून है,क्या इन्हें प्रशासन के आदेश से कोई मतलब नहीं है।


अन्य पोस्ट