सरगुजा

सितकोला गांव के पूर्व सचिव पर 13 लाख रुपए गबन का आरोप, कलेक्टर से शिकायत
01-Oct-2024 8:54 PM
सितकोला गांव के पूर्व सचिव पर 13 लाख रुपए गबन का आरोप, कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 1 अक्टूबर। पूर्व सचिव सितकोला पर गांव के विकास कार्यों के आई 15 लाख रूपए गबन का आरोप लगाते हुए आजाद सेवा संघ ने कलेक्टर से शिकायत की है।

ग्राम पंचायत सीतकोला जो जनपद पंचायत उदयपुर के अंतर्गत आती है और जिला सरगुजा में स्थित है।उक्त गांव में 15वें वित्त आयोग से प्राप्त विकास कार्यों के लिए लगभग 15 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई थी, जिसमें से 13 लाख रुपए के गबन का आरोप है। यह राशि ग्राम पंचायत के खाता क्रमांक 1234 से संबंधित है, और इसका उपयोग पूर्व सचिव अमित चेतन सोनी द्वारा किया गया है। यही नहीं बल्की लाखों रूपयो के गबन के बाद सचिव ने अपना स्थानांतरण भी दूसरे जगह करवा लिया है।

अमित सोनी ने सरपंच की जानकारी के बिना यह राशि डीएलसी (डिवीजनल लेवल कलेक्टर) से मांगकर सीधे अपने व्यक्तिगत खाते में ट्रांसफर कर ली। इसके बाद, उन्होंने फर्जी बिल तैयार करके इस राशि का गबन कर लिया। जिन विकास कार्यों का प्रस्ताव था, उनमें गांव में चबूतरा निर्माण, सीसी रोड, हैंडपंप, विद्युतीकरण, नहानी घर आदि शामिल थे, लेकिन जांच से पता चला है कि गांव में इनमें से कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया।

इस संबंध में जब पंचायत सचिव से बात की गई, तो उन्होंने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए मामले को सिरे से नकार दिया। इस अनियमितता के खिलाफ एक गैर-राजनीतिक संगठन आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा और छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने ग्रामीणों के हित में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मामले की विस्तृत जांच और गबन की गई राशि का स्पष्ट विवरण प्रस्तुत किया गया है।

संगठन ने प्रशासन से इस मामले की त्वरित जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि दोषियों को सजा मिल सके और ग्रामीणों के हितों की रक्षा की जा सके। इस प्रकार का गबन न केवल वित्तीय अनियमितता है, बल्कि यह ग्रामीण विकास की प्रक्रिया को भी बाधित करता है, जो कि समाज के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। आवेदन देते समय ग्राम के संजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट