सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 1 अक्टूबर। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर मुख्य मार्ग के गवटिया पारा मोड़ के पास मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे बाइक सवार अनियंत्रित होकर आम पेड़ के गोला से टकराकर सडक़ पर गिरा। अंदरुनी गंभीर चोट लगने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और पुलिस टीम मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है।
युवक का नाम सुरेश पिता हुलास राम पुहपुट्रा थाना लखनपुर निवासी बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया जा रहा है कि युवक ग्राम को पुहपुट्रा से लखनपुर किसी कार्य के लिए जा रहा था। गणेशपुर गवटिया पारा मोड़ के पास जैसे ही पहुंचा, युवक बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और सडक़ किनारे रखे आम पेड़ की गोला में टकराते हुए सडक़ पर गिरा। जिससे उसके शरीर में गंभीर चोटे आई और खून की उल्टी करने के बाद मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।