सरगुजा

लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति का जिले में शीघ्र हो निराकरण-कैलाश मिश्रा
01-Oct-2024 8:52 PM
लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति का जिले में शीघ्र हो निराकरण-कैलाश मिश्रा

अम्बिकापुर, 1 अक्टूबर। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैलाश मिश्रा ने कलेक्टर सरगुजा को पत्र लिखकर लंबित अनुकंपा नियुक्ति पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।

श्री मिश्रा ने बताया कि विगत कई वर्षों से प्रत्येक माह लगभग हर विभाग में कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहें हैं, परन्तु विभाग प्रमुखों से रिक्त पद की जानकारी कार्यालय कलेक्टर सरगुजा को प्रेषित नहीं की जा रही है, साथ ही प्रत्येक विभाग रिक्त पद की जानकारी भी अपने अधीनस्थ कार्यालयों से नहीं ले पा रहे हैं। जिससे किस विभाग में कितने पद रिक्त हैं वह अपडेट नहीं है, साथ ही जो पद रिक्त हैं उन्हें सीधी भर्ती का बताया जा रहा है। अनुकम्पा नियुक्ति के अनेक प्रकरण लम्बित हैं जिससे मृतक परिवार अनेक तकलीफों का सामना कर रहा है।

 श्री मिश्रा ने कलेक्टर से मांग की है कि विभाग प्रमुखों से रिक्त पद की जानकारी को मंगाते हुए सीधी भर्ती एवं अनुकम्पा भर्ती का वर्गीकरण कर शीघ्र से शीघ्र लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति के आवेदन का निराकरण करने का कष्ट करेंगे।


अन्य पोस्ट