सरगुजा

पीएम आवास योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा
01-Oct-2024 8:49 PM
पीएम आवास योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा

अम्बिकापुर, 1 अक्टूबर। कलेक्टर  विलास भोसकर ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक के पूर्व जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में आवास उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने जनपद पंचायतवार समीक्षा करते हुए क्लस्टर प्रभारियों से आवास पूर्णता हेतु तय किए गए लक्ष्यों के विरुद्ध प्राप्त उपलब्धि की जानकारी ली। 

बैठक में कलेक्टर श्री भोसकर ने सभी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के कार्यों में गम्भीरता बरतें, यह योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी, कार्यों में प्रगति लाएं एवं जल्द से जल्द पूर्ण करें।

इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्वीकृत आवास, पूर्ण आवास की जानकारी, अपूर्ण आवास की स्थिति, तीसरे किश्त प्राप्त निर्माणाधीन आवास की प्रगति, आवासों की जिओ टैगिंग की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने पूर्व में स्वीकृत आवासों, पीएम जनमन योजना अन्तर्गत स्वीकृत आवासों एवं प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले की टीम फील्ड में जाकर स्वयं भौतिक सत्यापन करें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कुमार कंवर, सभी जनपद पंचायत के सीईओ, आवास योजना के जिला समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक सहित सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट