सरगुजा

टुडे सुपरस्टार में महिलाओं व बालिकाओं का रहा जलवा
01-Oct-2024 8:49 PM
टुडे सुपरस्टार में महिलाओं व बालिकाओं का रहा जलवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 1 अक्टूबर। अग्रसेन जी की 5148 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित महोत्सव में मंगलवार को पुरुष एवं बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके अलावा सीप ताश प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता, बिंदी लगाओ प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए ओल्ड इस गोल्ड, टुडे सुपरस्टार, नन्हे फूल  का आयोजन किया गया था। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के दौरान श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल ने निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला भी बढ़ाया।

एक दिन पहले तीन जेनरेशन रैंप वॉक प्रतियोगिता में लोगों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी। तीनों जेनरेशन की प्रस्तुति को देखकर लोगों ने काफी लुत्फ उठाया। मंगलवार की शाम 4 बजे आगरा से इंदौर में आयोजित बिंदी लगा प्रतियोगिता में भी गजब का उत्साह देखा गया।

लगातार महोत्सव में चल रहे प्रतियोगिता के कार्यकारिणी कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में अग्रवाल युवा मंच से प्रथम संस्कार अग्रवाल एवं दूसरे स्थान पर यश गोयल रहे। अग्रवाल सभा कार्यकारिणी से प्रथम दीपक गर्ग एवं दूसरा स्थान दिनेश गोयल का रहा। अग्रवाल युवती मंच से पहला स्थान अंकित अग्रवाल एवं दूसरा स्थान इशिका गोयल के नाम रहा। अग्रवाल महिला सभा में पहला स्थान राजरानी अग्रवाल एवं दूसरा स्थान मनीष गोयल ने अर्जित किया।

सभी प्रतियोगिता के दौरान श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल,उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, सहसचिव पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, लेखा परीक्षक राजेश अग्रवाल, प्रवक्ता मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संजय जालान मौजूद थे।

उक्त जानकारी प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी पीजी कॉलेज विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार अग्रवाल ने दी।


अन्य पोस्ट