सरगुजा

दुकान में चोरी, 3 गिरफ्तार
29-Sep-2024 8:13 PM
दुकान में चोरी, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 29 सितंबर। बॉडी शॉप दुकान में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से दुकान से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी सुनिल विश्वकर्मा निवासी खरसिया नाका अम्बिकापुर ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका खरसिया नाका राजधानी पेट्रोल पम्प के पास माँ महामाया बॉडी शॉप दुकान का संचालन करता हैं।

 23 सितंबर को प्रार्थी शाम को दुकान बंद कर अपने घर चला गया. अगले दिन वापस दुकान आकर देखा तो दुकान में रखे 2 आलमारियों का ताला टूटा हुआ था जिसमें से दुकान का समन रिंच पाना, स्टार गोटी टूल्स, प्लास, इलेक्ट्रिक बोर्ड, पेंटिंग गन, पोलीस मशीन, पोलिस सेट सहित पेंट का डब्बा एवं ब्लूटूथ एयरबड कुल किमती लगभग 45000/- रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था।

मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम ने तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपना नाम राजेंद्र नागेसिया, प्रीतम सिन्हा उफऱ् सुपाड़ी, शालू उफऱ् शहीद अंसारी तीनों अंबिकापुर का होना बताये। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बॉडी शॉप दुकान से चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान हेंड ग्रेंडर पोलिस मशीन, रिंच पाना, लोहे का छैनी, पाना 10 नग, ग्रेंडर कटर, रांदा, नोजल प्लास, पोलिश डिब्बा बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

 


अन्य पोस्ट