सरगुजा
अम्बिकापुर, 29 सितंबर। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सहनपुर लुण्ड्रा में पीरामल फाउंडेशन जिला कार्यक्रम समन्वयक सरस्वती विश्वकर्मा ने टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2025 तक टीबी उन्मुलन करना व छात्रों और कर्मचारियों को तपेदिक (टीबी) जैसी गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी देना और इसके लक्षण, उपचार और रोकथाम के उपायों से अवगत कराना है। साथ ही इस कार्यक्रम में टीबी के लक्षणों की पहचान, समय पर उपचार के महत्व और इससे बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम के द्वारा छात्रों के बीच स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति सजगता बढ़ाना था ताकि टीबी जैसी बीमारियों से बचा जा सके और 2025 तक टीबी रोग को खत्म किया जा सके।
इस कार्यक्रम को दो सत्र में आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की संख्या 179 थी। कार्यक्रम पश्चात सभी लोगों को टीबी की सपथ दिलाते हुए टीबी हारेगा, देश जीतेगा का संदेश दिया गया।


