सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 29 सितंबर। हर माह की तरह शुक्रवार को सोनार समाज मासिक बैठक आहुत की गई थी, जिसमें श्री राम भगवान की पुजा अर्चना के बाद बैठक विधिवत प्रारम्भ किया गया।
बैठक में सम्मानीय सदस्यों की समस्याओं को सुनने व समाजिक समाधान करने के बाद सुरेश सोनी ने अपने तीन वर्षों के कार्यों का विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि मुझे वह मेरे टीम को 3 वर्ष पूर्व मार्च 2021 में समाज की नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई थी, अपना कार्यकाल पूरा कर लिया हूं।
उन्होंने कहा कि चूंकि मेरे कमान सम्भालते वक्त कार्यकाल 3 वर्ष का था, इसलिए वह और उनकी टीम आज समाज को अपना त्याग पत्र देता है एवं अन्य किसी योग्य साथी को जिम्मा देने का आग्रह किया गया।
सुरेश सोनी के त्याग पत्र देने के बाद उपस्थित समाज के सदस्यों एवं वरिष्ठ जनों ने पुन: सुरेश सोनी सहित टीम को आगामी 3 वर्षों के लिए पुन: समाज का सेवा करने का अवसर दिया और 3 साल में समाज द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। सुरेश सोनी के अध्यक्ष एवं उनके टीम को पुन: बनने पर वरिष्ठ जनों ने अपना आशीर्वाद दिया व उपस्थित साथियों ने शुभकामनाएं दी।
सोनार समाज राजपुर के अध्यक्ष के रूप में पुन: सुरेश सोनी को बनाने के अलावा उपाध्यक्ष पद हेतु रामाशीष सोनी ,सचिव पद हेतु बृजमोहन सोनी ,सह सचिव रंजीत सोनी, प्रमुख सलाहकार विकाश सोनी, प्रवक्ता अरुण सोनी, मीडिया प्रभारी संजय सोनी , कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी,सन्देश वाहक शिव कुमार सोनी, संरक्षक राजकुमार सोनी,नन्द लाल सोनी,शिव सोनी,मुंद्रिका सोनी श्याम बिहारी सोनी,रामऔतार सोनी, लक्ष्मण सोनी कन्हाई सोनी, किशोर सोनी नवरंग सोनी, सूर्यकांत रतले,श्याम सोनी,श्याम सोनी महुआपारा,बिगन सोनी,नन्द लाल सोनी बकसपुर ,सुरेंद्र सोनी,गोपाल सोनी, बन्धु सोनी,कन्हैया सोनी पेट्रोल पंप,चन्द्रमा सोनी,मुनेश्वर सोनी, को पुन: दुबारा नियुक्त किया गया। नए पदाधिकारी में संतोष सोनी आर टी ओ को प्रचार मंत्री, सुनील सोनी को संगठन मंत्री सभी उपस्थित सदस्यों ने निर्विरोध मनोनीत कर समाज हित मे और अच्छे कार्य करने की शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर सन्तोष सोनी युवा अध्यक्ष, रघुनाथ सोनी , श्याम लाल, अमित सोनी, दिनेश सोनी, प्रदीप सोनी अजित सोनी, जितेंद्र सोनी, विवेक सोनी दिलीप सोनी, नान बाबू , सचिन सोनी, प्रमोद सोनी, बाबू सोनी, आकाश सोनी,सन्तोष रीना सोनी, शुभम सोनी, शंकर सोनी खुटनपारा, शिबु शंकर सोनी, राजेंद्र सोनी, प्रमोद सोनी सहित समाज के काफी सदस्य उपस्थित थे।पुनर्गठन पश्चात समाज की ओर से चलाए जा रहे कन्या विवाह योजना के लाभ से शुभम सोनी बस स्टैंड को पुत्री रत्न प्राप्ति होने पर बाउंड दिया गया एवं आने वाले अक्टूबर,नवम्बर,दिसम्बर माह में 3 अलग अलग हितग्राहियों को भी कन्या विवाह योजना के लाभ से लाभान्वित किया जाएगा।


