सरगुजा

कोल इंडिया के नियमित कर्मियों को 1 लाख से ऊपर, ठेका मजदूरों को 25 हजार बोनस मिले-एटक
25-Sep-2024 8:06 PM
कोल इंडिया के नियमित कर्मियों को 1 लाख से ऊपर, ठेका मजदूरों को 25 हजार बोनस मिले-एटक

विश्रामपुर, 25 सितंबर। संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ने कोल इंडिया के चेयरमेन सहित मानकीकरण की बैठक में शामिल होने वाले सभी श्रमिक प्रतिनिधियों से अपील की है कि कोल इंडिया के उत्पादन में 60 से 70 प्रतिशत भागीदारी ठेका मजदूरों की होती है।

देश के उन्नति में ठेका मजदूरो की अहम् भूमिका होने के बावजूद ठेका मजदूर तीज त्यौहार का उत्सव ानाने से वंचित रहता है। कोल इंडिया कोयला साल दर साल कोयला उत्पादन में रिकॉर्ड उत्पादन के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व की भूमिका में भी अग्रणी है इसके लिए कोल इंडिया परिवार बधाई के पात्र है।

अजय विश्वकर्मा ने मांग किया कि कोल इंडिया के नियमित कर्मचारियो कम से कम 1 लाख से ऊपर तथा ठेका मजदूरो को 25 हजार तक बोनस का भुगतान हो।


अन्य पोस्ट