सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही, 25 सितंबर। आज सूरजपुर जिला के भाजपा मंडल जरही के नेतृत्व में नगर पंचायत जरही के वार्ड न 10 में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों का उपचार और जांच किया गया।
पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा मंडल जरही के वार्ड न 10 में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 62 ग्रामीणों की जांच की गई, जिसमें शुगर, बीपी के 9 मरीज, बॉडी पेन के 11 मरीज, बुखार के 7 मरीज, कमजोरी के 24 मरीज और अन्य 11 मरीजों की जांच कर दवाई वितरण किया गया।
इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री अशोक गुप्ता ने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों के सेवा में हम सभी लगातार तत्पर है और अन्य वार्डों में भी इस तरह के शिविर आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने का कोशिश जारी रहेगा।
भाजपा मंडल जरही के द्वारा स्वस्थ्य शिविर के साथ ही सदस्यता अभियान को लेकर भी लोगों से चर्चा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को सदस्यता दिलाई गई और लोगों को ज्यादा से ज्यादा सदस्यता लेने हेतु प्रेरित किया गया और दीनदयाल की जयंती पर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या भाजपा के पदाधिकारी शामिल हुए।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता दसरथ सिंह, पुरण रजवाड़े, अशोक गुप्ता, राकेश शुक्ला, चिंतावन रजवाड़े स्वास्थ्य विभाग से कमलेश सोनी सहित भरी संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए ।


