सरगुजा

हितेश का नवोदय में चयन
25-Sep-2024 8:03 PM
हितेश का नवोदय में चयन

अम्बिकापुर, 25 सितंबर। शिक्षा भारती विद्या भवन  लुण्ड्रा के छात्र  हितेश सोनवानी पिता बिरेन्द्र सोनवानी का कक्षा 6 वीं  में जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है।

स्कूल के प्रधान पाठक वासुदेव कश्यप (काजु) ने बताया कि शुरु से ही मेधावी अनुसूचित जनजाति वर्ग में 27वां रैंक प्राप्त  छात्र हितेश का 2024-25 परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय हेतु  चयन होने से स्कूल का मान बढ़ा है, वहीं चयन से उत्साहित अभिभावकों ने इसका श्रेय स्कुल प्रबंधन को  दिया है। चयनित छात्र हितेश  सोनवानी की स्कूल प्रबंधन ने उज्जवल भविष्य की कमना की है।


अन्य पोस्ट