सरगुजा

अग्रसेन जयंती महोत्सव में विशाल रक्तदान शिविर, अध्यक्ष सहित 35 लोगों ने किया रक्तदान
24-Sep-2024 10:16 PM
अग्रसेन जयंती महोत्सव में विशाल रक्तदान शिविर, अध्यक्ष सहित 35 लोगों ने किया रक्तदान

महिलाओं ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा, कई खेल स्पर्धाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 24 सितंबर। श्री अग्रसेन की 5148 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित महोत्सव के दूसरे दिन अग्रसेन भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समाज के द्वारा रक्तदान शिविर में बढ़-चढक़र सेवा भावना का परिचय दिया गया। लोगों की जान बच सके, इसके लिए 35 यूनिट रक्तदान किया गया।

 रक्तदान का शुभारंभ अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल ने खुद रक्तदान करके किया। इसके साथ-साथ सचिव संजय अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी ने भी रक्तदान किया। बड़ी बात यह है कि इस रक्तदान शिविर में समाज की महिलाओं ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

 इस मौके पर अध्यक्ष संजय मित्तल ने रक्तदान को लेकर अन्य लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि रक्तदान के जरिए हम कई जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं इस पुन्य के काम में हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए।

सोमवार को श्री अग्रसेन की 5148 वीं जयंती का शुभारंभ किया गया था। शुभारंभ के मौके पर समाज के पूर्व अध्यक्षों का सम्मान भी किया गया था। महोत्सव को लेकर पूरे 11 दिनों तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।

दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रात: 7 बजे कुंडला सिटी मैदान में यह आयोजन किया गया। जूनियर और सीनियर वर्ग के बीच यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता  के सब जूनियर वर्ग में पहला स्थान अग्रवाल गौरव और दूसरा स्थान अंबिकापुर के बब्बर शेर ने अर्जित किया।जूनियर प्रतियोगिता में द यंग मारवाड़ी, और दूसरा स्थान अग्रवाल यंग क्लब, सीनियर वर्ग में अग्रवाल विजेता ने प्रथम और अग्रवाल चेतन ने दूसरा स्थान बनाया।

माला सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम शिखा अग्रवाल और दूसरा स्थान सेवी अग्रवाल ने अर्जित किया। महोत्सव के पहले दिन चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसके सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान सूर्याअग्रवाल और दूसरा स्थान ओस मित्तल, जूनियर वर्ग में अराना अग्रवाल प्रथम एवं अनिका अग्रवाल द्वितीय, सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान परिधि अग्रवाल, दूसरा स्थान शिवाली अग्रवाल एवं दूसरे स्थान पर ही सृष्टि केडिया रही। सुडोकू प्रतियोगिता में प्रथम शिवानी गर्ग , द्वितीय ईशान अग्रवाल व तीसरे स्थान पर तपन गोयल रहे।

दोपहर को पच्चीसा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर और सीनियर वर्ग में समाज के लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। शाम को 7 बजे फैमिली गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। फैमिली गेम में पूरे परिवार के लोगों की मौजूदगी दिखाई दी। सभी ने इस फैमिली गेम का लुत्फ लिया। इस प्रतियोगिता के दौरान एक अलग ही उत्साह पूरे परिवार में दिखाई दे रहा था।

पूरे आयोजन में सभी एक दूसरे का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आए। आज के रक्तदान शिविर व सभी प्रतियोगिता के दौरान अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, सहसचिव घनश्याम गर्ग, सहसचिव पवन अग्रवाल, अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष उमा अग्रवाल,उपाध्यक्ष  मनीषा गोयल,  रेणु अग्रवाल, सचिव मंजू गोयल, सह सचिव रेखा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ममता गोयल, मीडिया प्रभारी  सीमा गर्ग, श्री अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष शिवम गर्ग, उपाध्यक्ष तपन गोयल, आदित्य अग्रवाल मौजूद थे।


अन्य पोस्ट