सरगुजा

शादी का झांसा दे रेप, गर्भवती होने पर छोड़ा, बंदी
22-Sep-2024 10:57 PM
शादी का झांसा दे रेप, गर्भवती होने पर छोड़ा, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 22 सितंबर। शादी का झांसा देकर 2 वर्षों तक रेप करने के बाद युवती जब गर्भवती हो गई और एक बच्ची को जन्म दिया, तब आरोपी ने युवती और नवजात को रखने से इंकार करते हुए उसके परिजनों को अपमानित कर घर से भगा दिया था। प्राथमिक रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ने थाना सीतापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक दिसंबर 2022 से एक  मई 2024 के बीच उसकी बेटी को रायकेरा सीतापुर का रहने वाला परवेज उर्फ गोलू ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता था। जब पीडि़ता गर्भवती हो गई तो उसे छोड़ दिया। पीडि़ता ने 20 सितंबर को शासकीय अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है।

 पीडि़ता के परिजनों ने परवेज के घर जाकर बच्ची एवं पीडि़ता को अपने साथ रखने को कहा, तब परवेज एवं उसके घर वाले पीडि़ता एवं नवजात बच्ची को रखने से इंकार करते हुए गाली गलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिए। रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 आरोपी परवेज उर्फ गोलू रायकेरा टोकोपारा थाना सीतापुर जिला सरगुजा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। उसे गिरफ्तार कर पीडि़ता एवं आरोपी का आवश्यक शारीरिक परीक्षण उपरांत आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट