सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 सितंबर। अम्बिकापुर की कांग्रेस नेत्री नीति सिंहदेव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपने बयान में कहा है कि अब यह कहने में किसी को कोई संकोच नहीं होनी चाहिए कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार खुलेआम मनमानी पर उतारू है।
फि़लहाल अरविन्द केजरीवाल और झारखण्ड के हेमंत सोरेन की रिहाई और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी ने यह स्पष्ट कर दिया कि देश में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है।
कहना तो यह भी चाहिए कि तोता-मैना को पालने वाला जैसा रटाता है वैसा ही देश के आम लोगों को रटाया जा रहा है। यह भी अपने आप में हद ही है कि चुनाव आयोग, ई.डी. और सीबीआई सब एक पार्टी के इशारे पर कार्य करने वाले पालतू तोते की तरह कार्य कर रहें हैं और तोता-मैना की कहानी चरितार्थ कर रहे हैं।
देशवासी ख़ास कर कांग्रेस से जुड़े लोग गर्व से कह सकते हैं कि हमारी पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी पूरी निष्ठा के साथ इसके लिए लड़ाई लड़ते हुए देश की सेवा करने में लगे हुए हैं।