सरगुजा

पिकअप और मवेशी छोडक़र भागे तस्कर
20-Sep-2024 8:51 PM
पिकअप और मवेशी छोडक़र भागे तस्कर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 20 सितंबर। बीती रात गौ तस्कर पिकअप और मवेशी छोड़ भागे। पुलिस ने खड़ी पिकअप और 21 गायों को अपने कब्जे में लिया।

गुरुवार की रात लगभग 9.30 बजे लखनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरजा के ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र परिसर के मुख्य द्वार के ताला तोडक़र लगभग 21 नग गाय-बैल को  रस्सी में बांधकर रखा गया था। जिससे ग्रामीणों को इसकी सूचना प्राप्त हुई। झारखंड पिकअप नंबर जेएच 01 एफ ई 1923 को पिकअप में 8 से 10 मवेशी लोडकर गौ तस्करी के लिए ले जाने की फिराक में थे ।

लखनपुर पुलिस के द्वारा सरपंच सुखसाय पोर्ते को सूचना देते हुए वहां बुलाया गया और सुपुर्द किया गया। सरपंच की सूचना पर उप सरपंच जयप्रकाश साहू, विनोद यादव, अवधेश यादव, बृजेश यादव, राकेश यादव, संजय यादव, विजय यादव, अजय यादव, कमलेश यादव,रेवती रमन यादव, अशोक यादव,अनिल यादव, कमलेश यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे।

ग्रामीणों के विरोध के कारण पिकअप चालक सहित गौ-तस्कर वहां से भाग निकले,जिसकी सूचना लखनपुर पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा दी गई,परंतु  कार्रवाई नहीं की जा रही थी, जिससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक  को मोबाइल से पूरी गतिविधि की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लखनपुर पुलिस हरकत में आई और मौके पर पेट्रोलिंग टीम पहुंच खड़ी पिकअप और 21 नग गायों को अपने कब्जे में लिया।


अन्य पोस्ट