सरगुजा

कोतवाली पहुंचा सरगुजा भाजपा प्रतिनिधि मंडल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,19 सितंबर। अमेरिका में भारतीय सिख समाज के बारे में झूठा वक्तव्य देने के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ़ भाजपा सरगुजा के प्रतिनिधि मंडल ने एफ़आईआर दर्ज करने की माँग की है।
भाजपा जि़ला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरगुजा सांसद के साथ भाजपाइयों ने सदर कोतवाली पहुँच कर थाना प्रभारी को इस आशय का आवेदन पत्र सौंपा कि राहुल गांधी ने राजनीतिक मर्यादा को तार-तार कर दिया है, पहले भी राहुल गांधी और कांग्रेसी नेताओं ने कई बार अत्यंत अमर्यादित अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करके देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की छवि को खऱाब करने का षड्यंत्र किया है। राहुल गांधी अपने दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयानों से देश के प्रधानमंत्री हीं नहीं अपितु वैश्विक स्तर पर देश की छवि भी खऱाब करने की कोशिश कर रहे हैं।
आगे जि़ला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के इस तरह अनर्गल और दुर्भाग्यपूर्ण वक्तव्य से देश की छवि खऱाब हो सकती है। इस प्रकार के कई बातों के कारण उनके खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर,जि़ला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया,त्रिलोक कपूर कुशवाहा,फुलेश्वरी सिंह, राजकुमार बंसल,डी के पुरिया,इंदर भगत,रुपेश दुबे , विश्वविजय सिंह तोमर,विनोद दुबे,प्रेमानंद तिग्गा,विजय व्यापारी,अजय प्रताप सिंह,सर्वेश तिवारी,नकुल सोनकर ,रवि जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।