सरगुजा
पत्नी का पैर और पति कंधा कमर टूटा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,17 सितंबर। बीती रात खड़ी ट्रक के पीछे बाइक सवार दंपति जा घुसे। हादसे में पत्नी का पैर और पति कंधा कमर टूट गया।
16 सितंबर की रात 11.30 बजे करीब बाइक सवार दंपति जापानपारा शंकरपुर से अपनी बेटी दामाद के घर से लौट रहे थे और अपने घर ग्राम हरिहरपुर जा रहे थे। इसी दौरान उदयपुर के समीप ग्राम दावा के समीप एन एच 130 पर सडक़ किनारे खड़े ट्रक में अपनी बाइक समेत जा घुसे।
दुर्घटना में घायल धन साय (50 वर्ष) का बायां कंधा टूट गया है साथ ही कमर में भी गंभीर चोटें आई है, पीछे बैठी सकारो (48 वर्ष) का बायां पैर घुटने के नीचे टूट कर झूल गया था। दोनों घायलों को युवा मित्र मंडली के सदस्यों द्वारा पुलिस के सहयोग से तत्काल उदयपुर अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ही घायलों को रात डेढ़ बजे मरीज के परिजनों के आने के बाद 108 के माध्यम से बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रवाना किया गया।
युवा मित्र मंडली के युवाओं ने घायलों को अस्पताल भिजवाने से लेकर मरीज के परिजनों का पता लगाकर उन्हें खबर भिजवा कर देर रात तक उनके साथ रहकर प्राथमिक उपचार हेतु मदद की।


