सरगुजा

लोन की रकम वसूली का दबाव, बुजुर्ग ने की खुदकुशी
17-Sep-2024 10:24 PM
लोन की रकम वसूली का दबाव, बुजुर्ग ने की खुदकुशी

अम्बिकापुर, 17 सितंबर। अंबिकापुर नगर से लगे ग्राम डिगमा में समूह लोन से परेशान होकर एक बुजुर्ग ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर लिया।

बताया जाता है कि ग्राम डिगमा निवासी बुजुर्ग घरभरन बरगाह समूह लोन से परेशान होकर यह कदम उठाया। मृतक के परिजनों ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट बुजुर्ग को परेशान करते थे। आर्थिक स्थिति सही नहीं होने पर कुछ महीनों से लोन की किस्त की रकम नहीं चुका पा रहा था।

बुजुर्ग की पत्नी का आरोप है कि लोन की रकम वसूली के दबाव में उसके पति ने जहर खाकर अपनी जान दे दिया।

पुलिस ने मामले को लेकर कहा कि जांच के बाद  दोषियों पर कार्रवाई होगी।


अन्य पोस्ट