सरगुजा

तेज आवाज में डीजे बजाया, 20 लाख का सामान जब्त
17-Sep-2024 10:22 PM
तेज आवाज में डीजे बजाया, 20 लाख का सामान जब्त

लखनपुर,17 सितंबर। तेज आवाज़ में डीजे बजाने एवं वाहन के अनुमेय सीमा के बाहर डीजे साउंड सिस्टम लगाकर कोलाहल उत्पन्न करने पर सख्त कार्रवाई हुई। पुलिस ने 2 पिकअप, 2 जनरेटर, सहित साउंड बॉक्स, मिक्सर, पावर लाइट, एम्प्लीफायर कुल कीमती 20 लाख जब्त किया।

लखनपुर पुलिस टीम को 15 सितंबर  को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि कुंवरपुर घटियापारा रोड़ थाना लखनपुर के पास कुछ व्यक्ति द्वारा काफी तेज आवाज़ में डीजे साउंड सिस्टम बजाया जा रहा हैं,जिससे ग्रामवासियो को काफी परेशानी हो रही है।

पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौक़े पर पहुंचकर देखा गया। पहले प्रकरण में आकाश सिंह मदनपुर थाना जयनगर जिला सूरजपुर एवं दूसरे प्रकरण में रामऔतार विश्वकर्मा पचरापोड़ी बैकुंठपुर जिला कोरिया द्वारा काफी तेज आवाज़ में डीजे साउंड सिस्टम बजाया जा रहा था, एवं उपरोक्त वाहन के अनुमेय सीमा के बाहर डीजे साउंड सिस्टम लगाकर कोलाहल उत्पन्न की जा रही थी, जिससे आस पास के लोगो एवं आने जाने वाले लोगो कों परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

 पुलिस टीम द्वारा डीजे साउंड सिस्टम एवं उपरोक्त वाहन के उपयोग हेतु अनुमति पत्र की माँग की गई। वैध अनुमति पत्र एवं वाहन का दस्तावेज एवं ड्राइवरी लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया, साथ ही  दोनों वाहन मनोज राय का होना बताया गया जिसे अनावेदको द्वारा किराये में चलाना बताया।

 मामलो में अनावेदकों द्वारा 15 कोलाहल अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 3/181, 130(3)/177, 194/1ए का उल्लंघन कारण पाये जाने पर अनावेदकों के कब्जे से 2 पीकप , 2  जनरेटर सहित साउंड बॉक्स एवं मिक्सर, पावर लाइट, एम्प्लीफायर कुल कीमती 20 लाख रुपये मौक़े से जब्त किया गया हैं एवं अनावेदकों के विरुद्ध पहले प्रकरण में इस्तगासा क्रमांक 01/24 धारा 15 कोलाहाल अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 3/181, 130(3)/177, 194/(1ए) एवं दूसरे प्रकरण मे इस्तगासा क्रमांक 02/24 धारा 15 कोलाहाल अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 3/181, 130(3)/177 कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट