सरगुजा

हत्या का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
16-Sep-2024 10:11 PM
हत्या का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 16 सितंबर। हत्या के प्रयास के मामले में उदयपुर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी भी जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया निशा कोर्राम निवासी हरिहरपुर ने 15 सितंबर को थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी माँ लक्ष्मनिया भैस चराने जंगल गई थी, शाम को वापस घर आ रही थी, इसी दौरान गाँव के मधु कोर्राम के द्वारा लक्ष्मनिया को टांगी से सर कन्धा एवं गला में वार किया गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी एवं मामले के गवाहों का कथन लेकर घटनास्थल निरीक्षण कर मामले के आरोपी मधु कोर्राम की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई।  आरोपी ने अपना नाम मधु कोर्राम हरिहरपुर थाना उदयपुर का होना बताया।

 आरोपी से पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक को लक्ष्मनिया आरोपी को उसके बीमार पिता का इलाज न कराने एवं इलाज कराने के बाद भी पिता के न बचने की बात बोल रही थी, जिस बात पर आरोपी नाराज होकर आवेश में आकर वार किया। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट